नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर अपने कोरोना प्रोटोकॉल में बदलाव किया है।
सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस हवा के जरिए फैलता है। बुधवार को जारी की गई सरकार की जानकारी में विश्व स्वास्थ्य संगठन के कुछ सुझावों को भी शामिल किया है।
इसके साथ ही, केंद्र सरकार ने बीमारी के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को लेकर भी सुझाव दिए हैं।
सरकार ने नए कोविड के प्रोटोकॉल में डब्ल्युएचओ की जानकारी को शामिल किया है। जिसमें कहा गया है कि सार्स-कोव-2 हवा के जरिए फैल सकता है।
इसके अलावा नए नियमों में सरकार ने स्टेरॉयड, रेमडेसिविर और टोसीलिज़ुमैब दवा के ठीक तरह से उपयोग की जाने की बात कही है।
सरकार ने बीमारी से उबरने के बाद जटिलताओं से बचने के लिए इन दवाओं का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने के लिए कहा है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशंका जता रहे थे कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीज के उपचार में इस्तेमाल किए जा रहे स्टेरॉयड ब्लैक फंगस का बड़ा कारण बन सकते हैं।
देश में लगातार म्यूकरमाइकोसिस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में इस दुर्लभ फंगल इंफेक्शन को महामारी घोषित किया जा चुका है।
बीते दिनों एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी स्टेरॉयड के विवेकपूर्ण इस्तेमाल की सलाह दी थी।
देश में एक दिन में कोरोना से 4172 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस के प्रसार में अब गिरावट आ गई है। कोरोना के नए मामले घटने के साथ संक्रमण दर में भी कमी देखी गई है, मगर मौत के आंकड़ें अब भी टेंशन दे रहे हैं।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामले में 2 लाख के बेंचमार्क के करीब तो आ गए हैं, मगर रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी चार हजार के करीब ही रह रहा है।
देश में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना से एक बार फिर 4172 लोगों की मौतें हुई हैं, जो मंगलवार के आंकड़ों से अधिक हैं। मंगलवार को देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम 3,498 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 208,886 नए केस सामने आए हैं, वहीं इसी दौरान करीब 4172 लोगों ने जान गंवाई है।
मंगलवार को यही आंकड़ा 3,498 था। वहीं, नए केस भी दो लाख से नीचे 195,815 सामने आए थे।
इस तरह से देखा जाए तो बीते दिनों की तुलना में कोरोना के मामलों में फिर बड़ा इजाफा देखने को मिला है। कोरोना से सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र और कर्नाटक में देखने को मिल रही है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,71,56,382 पार कर गए हैं, जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 24,90,876 है।
राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
अब तक देश में 2,43,43,299 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिनमें से एक दिन में बुधवार को 295085 लोगों ने कोरोना को हराया। लेकिन देश में मौतों का आंकड़ा 3 लाख पार कर गया है। देश में कोरोना से कुल अब तक 311421 लोग जान गंवा चुके हैं।