मुंबई: अभिनेता शेखर सुमन इस समय काफी दुखी और नाराज हैं, क्योंकि एक चैनल ने उनके बेटे अध्ययन सुमन की ‘आत्महत्या से मौत’ की खबर प्रसारित कर दी।
इसके बाद शेखर सुमन ने कई ट्वीट कर इसका खुलासा किया है कि इस तरह की खबर दिखाने से वह काफी नाराज हैं और इस वाक्य को बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया बताया है।
शेखर चैलन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।
शेखर सुमन ने रिपोर्ट का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे अध्ययन सुमन की आत्महत्या की खबर बताई जा रही है।
शेखर ने लिखा कि उनके बेटा इस समय दिल्ली में था और उसका फोन भी नहीं लग रहा था।
हम सब उस पल में हजारों मौंत मरे हैं।
शेखर ने बताया कि कैसे ये खबर देखने के बाद उनकी पत्नी और उनके परिवार का बुरा हाल हो गया।
इस समय अध्ययन दिल्ली में था और हमारा संपर्क भी उससे नहीं हो पा रहा।
शेखर ने चैनल से इस तरह की ‘फेक’ खबर दिखाने के लिए तुरंत सार्वजनिक माफी मांगने की बात कर कहा है कि वह इस पूरे मामले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करुंगा।
शेखर ने अपने ट्वीट में यहां तक कहा कि इस चैनल के बॉस को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए और अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
कल्पना कीजिए कि क्या होता अगर ऐसी गलती किसी राजनेता के बच्चे को लेकर की गई होती।