Smartphone Harm! : Switzerland से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। पला चला है कि यहां के बच्चों को मोबाइल चलाना आता है लेकिन टॉयलेट (Toilet) का इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में जानकारी नहीं है।
यहां के एक स्कूल में ज्यादातर बच्चे डायपर पहनकर (Kids Wearing Diapers) पढ़ने जाते हैं। जबकि इनकी उम्र 11 साल है।
स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि इन बच्चों को टॉयलेट का इस्तेमाल कैसे करना है उसकी बारे में जानकारी ही नहीं है। जानकारी होने के कारण स्टूडेंट्स डायपर (Students Diaper) पहनकर आते हैं।
11 साल के बच्चे डायपर पहनकर जाते हैं स्कूल
New York Post की रिपोर्ट के अनुसार, स्विस फेडरेशन ऑफ टीचर्स के हेड डैगमार रोसलर (Dagmar Rösler, head of the Swiss Federation of Teachers) ने स्थानीय अखबार से कहा, बच्चे करीब 4 साल की उम्र में स्कूल जाना शुरू कर देते हैं, लेकिन आप कई को अब भी डायपर का इस्तेमाल करते देखेंगे। लेकिन जब 11 साल के बच्चे डायपर पहनकर स्कूल आने लगें, तो ये चिंता वाली बात है।
कई बच्चों को तो डायपर पहनने की इतनी आदत हो गई है कि वो जानबूझकर टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करते या भूल गए हैं। माता-पिता बच्चों को खुद भी ये चीज नहीं सिखा रहे। देश में इसके लिए ट्रेनिंग सेशन (Training Session) होते हैं, लेकिन वो वहां बच्चों को लेकर नहीं जाते।
क्या है कारण?
एजुकेशनल साइंटिस्ट मार्गरिट स्टाम (Educational scientist Marguerite Stamm) का कहना है, कुछ पैरेंट्स को डायपर पहनाना ज्यादा सुविधाजनक लगता है।
ये आज के समय में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन इससे पूरी तरह एक गलत मैसेज जाता है। चाइल्ड डेवलपमेंट एक्सपर्ट रीटा मैसमर (Child Development Expert Rita Messmer) ने कहा कि स्कूलों में डायपर पहनकर आने वाले बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उनके पास एक 11 साल का बच्चा आया, जिसे अभी तक Toilet इस्तेमाल करना नहीं आता है।
बच्चों को इस मामले में कुछ पता ही नहीं है, इससे टीचर्स को दिक्कत होती है। जिन्हें बच्चों की डायपर बदलने में मदद करनी पड़ती है। इसे लेकर टीचर्स ने पैरेंट्स के प्रति गुस्सा (Anger Towards Parents) जाहिर किया है।