Taliban Ban On Women : Afghanistan में पिछले एक साल से तालिबान (Taliban) सत्ता में है। Taliban के आने के बाद से अफगानिस्तान में महिलाओं (Womens) की स्थिति खराब होते जा रही है।
अब तालिबानी सरकार ने सोमवार (10 अप्रैल) को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत (Herat Province) में बगीचों या हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां में परिवारों और महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी।
मौलवियों के शिकायत के बाद तालिबान सरकार ने लिया फैसला
तालिबान सरकार ने ये फैसला मौलवियों के तरफ से शिकायत किए जाने के बाद लिया। मौलवियों ने अपनी शिकायत में कहा कि ऐसी जगहों पर पुरुष और महिलाओं (Men and Women) की भीड़ होने लगी है।
अफगान अधिकारियों ने कहा कि हिजाब (Hijaab) न पहनने और महिला-पुरुष के एक जगह पर होने की वजह से प्रतिबंध लगाए गए हैं। अब तक, प्रतिबंध केवल हेरात प्रांत में हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां पर लागू है।
रेस्तरां में महिलाओं का प्रवेश बंद
दरअसल, आउटडोर डाइनिंग प्रतिबंध (Outdoor Dining Restrictions) केवल हेरात में ऐसे रेस्तरां पर है, जो पुरुषों के लिए भी खुले रहते हैं।
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हेरात में उप मंत्रालय और सदाचार निदेशालय के एक उप अधिकारी बाज मोहम्मद नजीर ने मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया कि सभी रेस्तरां परिवारों और महिलाओं के लिए प्रतिबंधित नहीं थे।
उन्होंने कहा, इस तरह की बातों को हम सिरे तौर पर खारिज करते है। यह केवल हरे-भरे क्षेत्रों वाले रेस्तरां (Restraunt) पर लागू होता है, जैसे पार्क, जहां पुरुष और महिलाएं मिल सकते हैं। मौलवियों और आम लोगों की बार-बार की शिकायतों के बाद हमने सीमा तय की और इन रेस्तरां में महिलाओं का प्रवेश बंद कर दिया।
पहले भी तालिबान ने लगाए हैं बैन
हेरात में उप और सदाचार निदेशालय के प्रमुख अज़ीज़ुर्रहमान अल मुहाजिर (Azizur Rahman Al Muhajir) ने कहा कि यह एक पार्क की तरह था लेकिन उन्होंने इसे एक रेस्तरां का नाम दिया, जहां पुरुष और महिलाएं एक साथ आते थे।
भगवान का शुक्र है कि इसे अब ठीक कर दिया गया है। साथ ही, हमारे ऑडिटर (Auditor) भी उन सभी पार्कों की चेकिंग करेंगे जहां पुरुष और महिलाएं जाते हैं।