नई दिल्ली : ED द्वारा तमिलनाडु (Tamil Nadu) के बिजली मंत्री V. Senthil Balaji को बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस (Congress) ने इस कार्रवाई को इसका विरोध करने वालों के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा करार दिया।
कांग्रेस ने बताया बालाजी की गिरफ़्तारी को BJP का राजनितिक प्रतिशोध
खड़गे ने एक बयान में ED द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी की देर रात गिरफ्तारी की निंदा की।
उन्होंने कहा, यह मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा इसका विरोध करने वालों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न (Harassment) और प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है।
विपक्ष में हममें से कोई भी इस तरह के बेशर्म कदमों से डरने वाला नहीं है।
छापेमारी के दौरान बालाजी समर्थकों के साथ आयकर अधिकारीयों की हुई झरप
उनकी यह टिप्पणी ED द्वारा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को बालाजी को गिरफ्तार किए जाने के बाद आई है।
इससे पहले मंगलवार को ED ने बालाजी के आधिकारिक आवास (Official Residence) और सचिवालय (Secretariat) में मंत्री के कार्यालय की तलाशी ली थी।
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने मई के अंतिम सप्ताह में मंत्री से जुड़े कई लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी।
आयकर अधिकारियों ने शिकायत की थी कि मंत्री के भाई के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की थी।