सुप्रीम कोर्ट पहुंचा `The Kerala Story’ का विवाद, अब 15 मई को होगी सुनवाई

याचिका में कहा गया है कि यह समानता और जीने के अधिकार के तहत सीधा उल्लंघन है।उल्लेखनीय है कि फिल्म बीते पांच मई को रिलीज हुई

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: इन दिनों चर्चा का विषय बनी फिल्म `The Kerala Story‘ का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म (Film) पर रोक की मांग को लेकर दायर याचिका पर वह 15 मई को सुनवाई करेगी।

इस बाबत वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। इस पर कोर्ट ने 15 मई को सुनवाई का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा `The Kerala Story' का विवाद, अब 15 मई को होगी सुनवाई- The controversy over 'The Kerala Story' reached the Supreme Court, now hearing will be held on May 15

केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया

इससे पहले केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

वहीं तीन मई को सुप्रीम कोर्ट ने `The Kerala Story’ फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग करने वाली जमीयत उलेमा हिंद की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा `The Kerala Story' का विवाद, अब 15 मई को होगी सुनवाई- The controversy over 'The Kerala Story' reached the Supreme Court, now hearing will be held on May 15

फिल्म बीते पांच मई को रिलीज हुई

याचिका में कहा गया है कि यह फिल्म पूरे मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) विशेष रूप से मुस्लिम युवाओं को बदनाम करती है।

साथ ही उनके जीवन और आजीविका को खतरे में डालने वाली है। याचिका में कहा गया है कि यह समानता और जीने के अधिकार के तहत सीधा उल्लंघन है।उल्लेखनीय है कि फिल्म बीते पांच मई को रिलीज हुई है।

Share This Article