नई दिल्ली/मुंबई: आर्थिक र्मोचे पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 30 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 4.4 करोड़ डॉलर (Dollar) बढ़कर 562.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इससे पिछले हफ्ते 23 दिसंबर को विदेशी मुद्रा भंडार 69.1 करोड़ डॉलर घटकर 562.808 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
स्वर्ण भंडार का मूल्य 35.4 करोड़ डॉलर की बढ़त में
Reserve Bank के आंकड़ों के मुताबिक 30 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मु्द्रा भंडार 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 562.9 अरब डॉलर रहा है।
इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (Foreign Currency Asset) 30.2 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 498.2 अरब डॉलर रह गई।
हालांकि, इस अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य 35.4 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 41.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
RBI के मुताबिक इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (SDR) 80 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 18.18 अरब डॉलर पर आ गया।
इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास आरक्षित निधि 5.16 अरब डॉलर पर स्थिर रही।
गौरतलब है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मु्द्रा भंडार बढ़कर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च्तम स्तर पर पहुंच गया था।