देश के नए संसद भवन का 28 मई को होगा उद्घाटन, जानिए क्या है खास

पीएम मोदी ने 28 मई को लोकार्पण के लिए स्वीकृति दी है, इसके साथ ही अब संसद को अपना नया भवन मिल जाएगा

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: Prime Minister Narendra Modi संसद के नए भवन (New Parliament Building) का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) की तरफ से यह जानकारी दी गई है।

जानकारी के मुताबिक नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने PM मोदी से इसके लोकार्पण का आग्रह किया था।

PM मोदी (PM Modi) ने 28 मई को लोकार्पण के लिए स्वीकृति दी है। इसके साथ ही अब संसद को अपना नया भवन मिल जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वर्ष 2020 में इस नए नए संसद भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया था। करीब 971 करोड़ रुपये की लागत सेइसे अक्टूबर 2022 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था।

देश के नए संसद भवन का 28 मई को होगा उद्घाटन, जानिए क्या है खास-The country's new Parliament House will be inaugurated on May 28, know what is special

- Advertisement -
sikkim-ad

लोकसभा में 888 सांसदों के बैठने की व्यवस्था

नए संसद भवन (New Parliament Building) की लोकसभा में 888 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी। जबकि मौजूदा संसद भवन में लोकसभा में अधिकतम 552 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है। इस तरह आनेवाले दिनों जब सांसदों की संख्या बढ़ेगी तो दिक्त नहीं होगी।

वहीं राज्यसभा (Rajya Sabha) का आकार भी बड़ा होगा। इसमें 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। मौजूदा राज्यसभा में 245 सांसदों के बैठने का इंतजाम है।

देश के नए संसद भवन का 28 मई को होगा उद्घाटन, जानिए क्या है खास-The country's new Parliament House will be inaugurated on May 28, know what is special

संयुक्त सत्र में 1272 लोग बैठ सकेंगे

नए संसद भवन में Central Hall नहीं होगा। इसमें लोकसभा हॉल की डिजाइन (Hall Design) कुछ ऐसी की गई है कि संसद के संयुक्त सत्र का आयोजन किया जा सकेगा। इस Hall में 1272 लोग बैठ सकेंगे।

अभी पुराने संसद भवन में सेंट्रल हॉल में 436 लोगों के बैठने की क्षमता है। ऐसे में संयुक्त सत्र (Joint Session) के समय करीब दो सौ कुर्सियां अतिरिक्त लगानी पड़ती है।

Share This Article