Murdering a Friend in a Love Affair: अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार की अदालत ने मंगलवार को प्रेम प्रसंग में दोस्त की हत्या के आरोपी अनमोल वर्मा उर्फ कांटी को दोषी करार दिया है। सजा के बिंदु पर 19 जनवरी को सुनवाई होगी।
नाबालिग (Minor) प्रेमिका की हत्या (Murder) करने के मामले में अदालत पूर्व में अनमोल उर्फ कांटी को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुना चुका है।
हत्या कर गाड़ दिया था कब्रिस्तान में
मर्डर का का यह मामला साल 2019 का है। सुखदेवनगर थाना में FIR दर्ज हुई थी। आरोपी ने पहले प्रेमिका की हत्या कर रातु रोड स्थित कब्रिस्तान में शव गाड़ दिया था। बाद में उसी अंदाज में अपने दोस्त की भी हत्या कर उसी कब्रिस्तान में गाड़ दिया था।