धनबाद: बाहर के अपराधी (Criminal ) सिंदरी में छिपकर रह-रह कर इधर-उधर आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents) को अंजाम देते रहते हैं। इसी प्रकार के एक अपराधी को बलियापुर पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे जोरापोखर थाना क्षेत्र निवासी डोमन राम (Doman Ram) को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ पकडा और उसे बुधवार को जेल भेज दिया।
ट्रक और हाइवा चोरी में शामिल रहा है डोमन
बलियापुर थाना प्रभारी पंकज वर्मा (Pankaj Verma) के अनुसार, डोमन राम ट्रक व हाइवा चोरी (Doman Ram Truck And Highway Stolen) में शामिल रहा है।
उसके खिलाफ धनबाद जिला के कई थानों में मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर (Balliapur) की बाघमारा पंचायत क्षेत्र से मंगलवार की देर रात को पुलिस ने उसे पकड़ा था।