झारखंड में यहां सनकी CRPF जवान की हैवानियत, एकतरफा प्यार में प्रेमिका समेत परिवार के 9 लोगों को भुजाली मारकर किया लहूलुहान, तीन साल के मासूम तक का बहाया खून

News Aroma Media
3 Min Read

GUMLA/गुमला: Jharkhand News सदर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा सीआरपीएफ CRPF जवान द्वारा रौंगटे खड़े करने वाले कांड को अंजाम देने का मामला सामने आया है।

कांड को अंजाम थाना से महज डेढ़ किमी दूर व पुलिस लाइन से सटे न्यू डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप बुधवार की रात दिया गया। जहां पहले से शादीशुदा सीआरपीएफ जवान महेंद्र केरकेट्टा ने एकतरफा प्यार में कथित प्रेमिका समेत उसके परिवार के 9 लोगों पर भुजाली से ताबड़तोड़ हमले करके लहूलुहान कर दिया।

कथित प्रेमिका समेत 4 रिम्स रेफर, हालत चिंताजनक

सभी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अत्यंत गंभीर चार घायलों रुबीना, मनीष, सुमरो और रूबी देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।

डॉक्टर के मुताबिक चारों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उनके पूरे शरीर में भुजाली के जख्म हैं। घायलों में 20 वर्षीया कथित प्रेमिका रुबीना कुमारी, उसके पिता 55 वर्षीय मनीष लोहरा, 45 वर्षीया मां सुमरो देवी, 25 वर्षीया बड़ी बहन रूबी देवी, 3 वर्षीया रूबी की बेटी पूर्वी कुमारी, 6 वर्षीय बेटा स्मिथ केरकेट्टा, 18 वर्षीया बहन अनिमा कुमारी, 30 वर्षीय भाई महावीर लोहरा, 45 वर्षीय चाचा अजय लोहरा शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Crime-Free Housing Ordinances Are Spreading, but Some Groups Are Fighting Back – Next City

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, आरोपी सीआरपीएफ जवान महेंद्र केरकेट्टा सिमडेगा में पोस्टेड है। साथ ही वह विवाहित भी है।

उसकी पत्नी का नाम अंजू देवी है। इसके बावजूद वह रुबीना कुमारी से पिछले पांच सालों से एकतरफा प्यार करता था।

कभी-कभी रुबीना उससे बात भी कर लिया करती थी। समय बीतने के साथ यह प्यार परवान भी चढ़ रहा था। दोनों के बीच वीडियो कॉल में भी बातें होने लगी थीं।

मगर इसी दौरान जवान रुबीना से वीडियो कॉल में बातें करते हुए उसकी अश्लील तस्वीरें बना लेता था।

साथ ही उसे अपने दोस्तों के बीच भी शेयर करने लगा था। इसकी जानकारी होने के बाद रुबीना उससे नफरत करने लगी और बातचीत करना भी छोड़ दिया था।

Free download Crime Scene Tape With Red And Blue Flashes Stock Video 22416049 HD [1920x1080] for your Desktop, Mobile & Tablet | Explore 76+ Crime Scene Wallpaper | Csi Wallpaper,

एक दिन पहले भी किया था हंगामा

जवान ने मंगलवार को ही रुबीना के घर में पहुंचकर काफी हंगामा किया था। हंगामे के बाद वह दूसरे दिन बुधवार को सुबह दोबारा आने की बात कहकर चला गया था।

इधर, बुधवार को देर शाम करीब 7:30 बजे वह रुबीना के पास पहुंचा, फिर विवाद करने लगा।

इसी दौरान वह अपने पास पकड़ी भुजाली से एक-एक कर रुबीना समेत उसके परिवार के 9 लोगों पर हमला करके घायल कर दिया।

Share This Article