आगरा: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा है कि आज के ही दिन 25 जून 1975 को कांग्रेस ने आपातकाल की घोषणा (Declaration of Emergency) की थी। विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डाल दिया गया था।
भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) का वह सबसे काला दिन है। राजनाथ सिंह रविवार को आगरा के कागारौल में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मोदी आज वैश्विक स्तर पर सबसे लोकप्रिय नेता हो गए
रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता पटना में बैठक कर रहे हैं। विपक्षी कह रहे हैं आपातकाल (Emergency) जैसे हालात हैं। मैं कहता हूं आंख में आंख डालकर राजनीति की जाती है। आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं की जाती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत सशक्त’ बन रहा है। मोदी आज वैश्विक स्तर पर सबसे लोकप्रिय नेता हो गए हैं। यह हम सबका सम्मान है।
पहले दुनिया भारत की बात को गंभीरता से नहीं लेती थी। आज भारत कोई बात बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है। पहली बार अमेरिका के दोनों सदनों को संबोधित करने का अवसर मोदी (Modi) को मिला है।
राजनाथ ने कहा…
राजनाथ ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) को ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री बॉस कह कर बुलाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं और पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के राष्ट्रपति उनके पैर छू कर आशीर्वाद लेते हैं।
यह पूरे भारत और भारतवासियों का सम्मान है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और स्थानीय सांसद राजकुमार चाहर (Bhupendra Singh Chowdhary and local MP Rajkumar Chahar) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।