ध्रुव विमान दुर्घटना में शहीद पायलट का पार्थिव शरीर फरीदाबाद भेजा गया

News Aroma Media
1 Min Read

कठुआ: सेना के ध्रुव विमान दुर्घटना में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा का पार्थिव शरीर मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके निवास फरीदाबाद (हरियाणा) के लिए भेज दिया गया है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

कल शाम विमान दुर्घटना में घायल हुए दोनों पायलटों को पठानकोट के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पायलट ऋषभ शर्मा ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।

जिला कठुआ के बसोहली मोड़ के पास स्थित सैन्य क्षेत्र 401 आरटी ब्रिगेड में रूटीन पेट्रोलिंग के लिए सेना के ध्रुव चॉपर ने उड़ान भरी थी।

अचानक अचानक तारों की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

चाॅपर में सवार दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आर्मी बेस अस्पताल, पठानकोट स्थानांतरित किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इलाज के दौरान ऋषभ शर्मा ने दम तोड़ दिया।

वह फरीदाबाद (हरियाणा) के सेक्टर 21सी में 105, नालंदा अपार्टमेंट के निवासी थे।

कठुआ में आज पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए फरीदाबाद रवाना कर दिया गया।

घायल पायलट कैप्टन अंजनी कुमार सिंह का इलाज आर्मी अस्पताल पठानकोट में चल रहा है।

उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Share This Article