दुमका: जिले जामा थाना क्षेत्र के धावाडीह गांव में रविवार को एक युवक का शव गहरे कुएं से निकाला गया। मृतक का पहचान धावाडीह गांव के ही 35 वर्षीय छोटू हेंब्रम के रूप में हुई है। उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था।
परिजनों के मुताबिक मृतक आठ बजे सुबह घर से निकला था। इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह कुएं में गिर पड़ा। कुएं में पानी होने की वजह से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जामा थाना पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी निकाला।
एएसआई तमोली सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी बहामुनि के अनुसार मृतक को मिर्गी का दौरा पड़ता था। रविवार सुबह को घर से निकला था। इस दौरान कुएं के पास पहुंचने पर मिर्गी का दौरा पड़ गया और कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा जा रहा था लेकिन पत्नी एवं परिजनों के अनुरोध पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया एवं शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।