पाकुड़: जिले के महेशपुर थानान्तर्गत रद्दीपुर ओपी के चांदपुर गांव के बंद पत्थर खदान से पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद किया है।
मृतक की पहचान डिलीवरी ब्याॅय शेख जाकिर हुसैन के रूप में हुई है।
वह पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के सोयपुर गांव का निवासी बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था।
परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले से ही युवक घर से लापता था।
21 जनवरी को परिजनों ने रामपुरहाट थाना में उसकी गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था।
रद्दीपुर ओपी पुलिस को बंद खदान में अज्ञात शव की जानकारी मिली।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया। बाद में उसने शव को रामपुरहाट पुलिस के हवाले कर दिया है।