गढ़वा: धुरकी थाना (Dhurki Police Station) अंतर्गत शारदा गांव (Sharda Village) स्थित जंगल से रविवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया।
जंगल में पड़े शव को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद स्थानीय पुलिस (Local Police) को मामले की सूचना दी गई।
शव पूरी तरह से सड़ चुकी है और उससे बदबू भी आ रही है। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव काफी दिनों से वहां पड़ा हुआ था।
अब तक नहीं हो सकी है शव की पहचान
सूचना पर थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
उससे पहले पुलिस ने आसपास के ग्राम प्रधानों को शव की पहचान के लिए बुलाया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। Post Mortem रिपोर्ट में मौत की सही वजह सामने आएगी। उसके बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।