रांची: गोमिया विधायक (Gomia MLA) डॉ. लंबोदर महतो (Dr. Lambodar Mahto) ने 10 वर्ष पूर्व मंत्रिपरिषद परिषद की बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों में 24 प्रखंड सृजित करने के लिए लिये गए निर्णय को लागू करने की मांग की है।
उन्होंने यह मांग विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) के दौरान मंगलवार को सदन में शून्यकाल के दौरान की।
10 वर्ष के बाद भी उक्त निर्णय नहीं
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) की मंत्रिपरिषद की बैठक में चतरा जिले के जारी, पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले के कोवाली, रामगढ़ जिले के चैनगड्ढा, धनबाद जिले के मैथन,चिरकुंडा,पुटकी और राजगंज, रांची जिले के पिक्षेरिया, तमाड़ पूर्वी, सोनाहातु व जोन्हा, सरायकेला खरसावां जिले के सन्नी, पलामू (Palamu) जिले रामगढ़, पश्चिम सिंहभूम जिले के टोकलो, बोकारो जिले के पिड्रा जोरा ,अमलाबाद, माराफारी, बरमसिया,खैराचातर, महुआटांड, चतरोचट्टी व उपरघाट, खूंटी जिले के बीरबाकी और लातेहार जिले के मुरपा को प्रखंड बनाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि 10 वर्ष के बाद भी उक्त निर्णय को अब तक लागू नहीं किया गया है।
उन्होंने सदन के माध्यम से उक्त निर्णय के आलोक में कंडिका (एक) में अंकित स्थानों में प्रखंडों का सृजन करने का निर्णय लेने की मांग की है।