झारखंड बंद को सफल बनाने का फैसला, इस दिन रहेगा…

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: जोबला में रविवार को 4 जुलाई की झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

बता दें कि निर्णय संथाली समाज की बैठक (Decision Santhali Samaj meeting) में लिया गया है।

4 जुलाई को सड़क जाम

बैठक में ओलचिकी लिपी (Olchiki Script) के समर्थन में 4 जुलाई को झारखंड बंद को लेकर नया मोड़ कुजू फोर लेन सड़क जाम करने का निर्णय लिया।

बैठक की अध्यक्षता मांझी बाबा सुखदेव सोरेन और संचालन मानकी टुडू (Sukhdev Soren and Operation Manki Tudu) ने की।

बैठक में उपस्थित गण

बैठक में मनीष मांझी, कार्तिक बेसरा, विष्णु टुड्डू, सुखलाल हंसदा, करण हांसदा ,दिलीप हांसदा, शंकर हेंब्रम, तालो सोरेन, रामदेव सोरेन, नितेश टुड्डू, रतन हेंब्रम, राजेश हांसदा, सूरज सोरेन, छोटन हांसदा, लालचंद हांसदा, नरेश हेंब्रम, विजय हेंब्रम, सहदेव हांसदा, मनाराम सोरेन, लक्ष्मण हांसदा, सूरज हांसदा, रोहित हांसदा, अमन हांसदा, अनिल हांसदा (Anil Hansda) उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article