पहलवानों की मान ली गई है मांग, अब होने दें जांच: अनुराग ठाकुर

इसके साथ कोर्ट ने कहा कि इस याचिका का उद्देश्य बृजभूषण शरण के खिलाफ FIR दर्ज कराना था। अब दर्ज हो गई है. ऐसे में हम याचिका बंद कर रहे

News Desk
4 Min Read

लखनऊ: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण (Central Information and Broadcasting) तथा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर में बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों से कहा है कि सरकार ने खिलाड़ियों की सारी बातें मान ली हैं।

अब उनसे अनुरोध है कि वो लोग निष्पक्ष जांच होने दें, तभी दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर खेलो इंडिया गेम (Khelo India Game) का शुभारंभ करने लखनऊ पहुंचे थे।

पहलवानों की मान ली गई है मांग, अब होने दें जांच: अनुराग ठाकुर- The demand of the wrestlers has been accepted, now let the investigation be done: Anurag Thakur

दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार खेल कूद को बढ़ावा दे रही है। इसलिए हमारी सरकार ने इसका बजट बढ़ाया है।

जो खिलाड़ी दिल्ली (Delhi) में धरना दे रहे उनकी जो भी जायज मांग थीं सरकार ने मान ली हैं। दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसलिए पहलवानों को धरना खत्म करना चाहिए।

पहलवानों की मान ली गई है मांग, अब होने दें जांच: अनुराग ठाकुर- The demand of the wrestlers has been accepted, now let the investigation be done: Anurag Thakur

दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जाएगा

उन्होंने कहा कि जहां तक खिलाड़ियों की मांगों का सवाल है तो मैं यही कहूंगा कि उनकी मांग निष्पक्ष चुनाव की बात थी, उसकी तैयारी की जा रही है। एक कमेटी गठित करने की मांग थी।

वह कमेटी (Committee) भी गठित कर दी गई है। निष्पक्ष जांच कराने की मांग थी, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) वह भी कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना निर्णय दे दिया है।

मेरा आग्रह है कि जो भी खिलाड़ी वहां प्रदर्शन कर रहे हैं, वह निष्पक्ष जांच होने दें। दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।

पहलवानों की मान ली गई है मांग, अब होने दें जांच: अनुराग ठाकुर- The demand of the wrestlers has been accepted, now let the investigation be done: Anurag Thakur

मोदी सरकार ने सदा खेल और खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी: अनुराग

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने सदा खेल और खिलाड़ियों (Sports and Players) को प्राथमिकता दी है। सभी क्षेत्रों में खेलों में भारत लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।

हमने बैडमिंटन से लेकर अन्य खेलों तक अच्छा प्रदर्शन किया है। खेलों में बजट का बढ़ाया गया है। 964 करोड़ से बढ़ाकर 3393 करोड़ कर दिया गया है। 11 खिलाड़ी के ऊपर ढाई से तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

पहलवानों की मान ली गई है मांग, अब होने दें जांच: अनुराग ठाकुर- The demand of the wrestlers has been accepted, now let the investigation be done: Anurag Thakur

पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

गौरतलब हो कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी (Arrest) की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।

पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी याचिका दाखिल कर बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने का आदेश देने की मांग की थी।

याचिका का उद्देश्य बृजभूषण शरण के खिलाफ FIR दर्ज कराना

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की शिकायत पर Brij Bhushan Singh के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे।

इसके साथ कोर्ट ने कहा कि इस याचिका का उद्देश्य बृजभूषण शरण के खिलाफ FIR दर्ज कराना था। अब दर्ज हो गई है. ऐसे में हम याचिका बंद कर रहे हैं।

Share This Article