कोलकाता: शुभेंदु अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में तृणमूल विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच ममता कैबिनेट के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि इससे उनकी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल पार्टी से नाता तोड़ते हुए अधिकारी ने गुरुवार को प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद तृणमूल भवन से एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे पर टीएमसी का रुख स्पष्ट किया।
मुखर्जी ने कहा, “एक या दो या तीन के जाने पर भी इतनी बड़ी पार्टी को कुछ नहीं होगा।
ममता बनर्जी की जनसभाओं में संख्या में लोग आ रहे हैं। किसी के जाने से कोई नुकसान नहीं होगा।”
उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी को लेकर ऐसी अटकलें हैं कि वह भाजपा में शामिल होंगे।
मंत्रालय से इस्तीफा देने के 19 दिन बाद बुधवार को शुभेंदु ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
अब मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर उन्होंने तृणमूल की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है। उन्होंने टीएमसी में मौका देने के लिए ममता बनर्जी का आभार जताया है।