खूंटी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के खूंटी आगमन के मद्देनजर उपायुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के अधिकारियों की बैठक (Officers Meeting) हुई। उपायुक्त ने की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
DC ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, रूट लाइन की व्यवस्था बेहतर बनी रहे। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को ID Card के साथ कार्यस्थल पर सतर्क रहने का निर्देश दिया।
दंडाधिकारियों की जिम्मेदारियों के संबंध में बताया गया
जिला प्रशासन ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन (District and Police Administration) को पूर्ण व्यवस्थित रूप से कार्य करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न विभागों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं।
बिरसा कॉलेज स्टेडियम (Birsa College Stadium) में प्रस्तावित महिला सम्मेलन के मुख्य आयोजन को लेकर सुरक्षात्मक पहलुओं से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए गए। राष्ट्रपति के आगमन पर हेलिपैड की व्यवस्था और कार्केड पदाधिकारी तथा दंडाधिकारियों की जिम्मेदारियों के संबंध में बताया गया।
अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के प्रवेश द्वार और निकासी द्वार की विशेष व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न सेल (Various Cells) का गठन किया गया।
साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, भोजन, वाहन, विद्युत, बैठने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति (Deputation of Officers) की गई। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर लगाए जानेवाले स्टॉल एवं इसके उचित प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए गए।