बिहार में प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को पिस्टल और राइफल लेकर निकलना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: होली (Holi) के मौके पर अधिकतर लोग शराब का नशा (Alcohol Intoxication) कर धूमधाम से त्यौहार मनाते हैं। लेकिन पटना (Patna) के एक प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर (Private School Director) को शराब का नशा महंगा पड़ गया।

Director पर शराब का ऐसा नशा चढ़ा कि वह एक हाथ में पिस्टल (Pistol) और दूसरे में राइफल (Rifle) लेकर लोगों को धमकाने लगे। किसी ने इस दौरान उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कर दी। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गई। और डायरेक्टर अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

बिहार में प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को पिस्टल और राइफल लेकर निकलना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार-The director of a private school in Bihar had to leave with a pistol and a rifle, police arrested

हमेशा शराब के नशे में रहते हैं डायरेक्टर

वीडियो में दिख रहा है कि पटना के प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर पीके दर्शन (PK Darshan) एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में Rifle लेकर स्थानीय लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

यह घटना पटना के बाईपास थाना (Bypass Police Station) इलाके के पटना सिटी सेंट्रल स्कूल (Patna City Central School) दर्शन बिहार की है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि विद्यालय के डायरेक्टर पी के दर्शन हमेशा शराब के नशे में रहते हैं। हाथ में Pistol और Rifle लेकर लोगों को धमकी देते रहते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बिहार में प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को पिस्टल और राइफल लेकर निकलना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार-The director of a private school in Bihar had to leave with a pistol and a rifle, police arrested

महिलाओं के साथ किया गलत व्यवहार

निवासी ने बताया कि होली के दिन भी घर की महिलाओं (Ladies) और चाची के साथ इन्होंने गलत व्यवहार किया। विरोध करने पर महिलाओं और स्थानीय लोगों को Rifle और Pistol से मारने की धमकी देने लगे।

बिहार में प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को पिस्टल और राइफल लेकर निकलना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार-The director of a private school in Bihar had to leave with a pistol and a rifle, police arrested

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर पीके दर्शन को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से Pistol और Rifle को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Share This Article