गिरिडीह : 5 सितंबर को झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण वोटिंग समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
दो थाना क्षेत्र में 51 लख रुपए जप्त
किसके साथ ही यह बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम गिरिडीह के देवरी थाना पुलिस ने 44 लाख रुपए जब्त किए। सरिया थाना पुलिस ने भी 7 लाख जब्त किए।
इसकी पुष्टि खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की। कहां की जप्त रुपयों के मामले में इनकम टैक्स से सहयोग लिया जाएगा कि ये पैसे किसके हैं और किस काम के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों थानों की पुलिस मामले की जांच कर रही है।