लाइफस्टाइल डेस्क: उम्र बढ़ने का साथ साथ बालों का रंग सफेद हो जाता है। बढ़ती उम्र के लक्षण न केवल स्किन पर नजर आते है बल्कि इसका असर बालों पर भी पड़ता है।
बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना आम बात है लेकिन आज कल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में लोगों के बाल सफेद हो रहे है।
20 साल की उम्र में लोग सफेद बालों से परेशान है। सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग डाई और मेहंदी का इस्तेमाल करते है।
हेयर डाई करने से बाल बेजान और रफ हो जाते है। केमिकल की वजह से बालों को काफी नुकसान होता है।
सफेद बालो को छिपाने और बालों को शाइन बनाने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते है बालों को काला करने के घरेलू उपाय।
इसके लिए आपको चाहिए
पानी – एक से डेढ़ गिलास
चायपत्ती – 5-6 चम्मच
कलौंजी – 2 चम्मच
कॉफी पाउडर – 3-4 चम्मच
एलोवेरा जेल – 2-3 चम्मच
कैसे बनाएं पैक ?
1. सबसे पहले पानी को गर्म करने के लिए गैस पर रख दें। फिर इसमें चाय पत्ति डाल दें। जब पानी में उबाल आने लगे तो गैस को धीमी कर दें।
2. इसे चम्मच से चलाते रहे और साइड पर लगी चाय पत्ति को पानी में डालते रहें। इसे धीमी आंच पर कम से कम 15 मिनट तक पकाएं।
3. जब पानी उबल जाए तो इसे ठंडा करके एक बाउल में छानकर अलग कर लें। अब इसमें कॉफी पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाएं।
4. इसके बाद कलौंजी को मिक्सी में डालकर स्मूद पीस लें। अब इसे चायपत्ती वाले पानी में मिक्स करें।
कैसे करें इस्तेमाल ?
सबसे पहले बालों में शैंपू कर लें, ताकि धूल-मिट्टी निकल जाए। इसके बाद पैक को जड़ों व बालों में अच्छी तरह अप्लाई करें।
इसे कम से कम 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बिना शैंपू व कंडीशनर के इस पैक को धो लें।
कितनी बार करें इस्तेमाल ?
हफ्ते में कम से कम 3-4 बार इस पैक का इस्तेमाल करें। अगर आपके समय की कमी रहती है तो हफ्ते में कम से कम 2 बार यह पैक लगाएं।
क्या काले बालों पर कर सकते हैं इस्तेमाल ?
अगर आपके बाल काले नहीं है तो भी इस पैक को लगा सकते हैं। इससे बालों में शाइन आएगी और वो जड़ों से मजबूत होंगे।
साथ ही नियमित इस पैक को लगाने से बाल झड़ने की समस्या भी कम होगी।
Note : ध्यान रखें कि पैक लगाने के कम से कम 24 घंटे तक किसी भी तरह का शैंपू, कंडीशनर यूज ना करें और ना ही बालों में तेल लगाएं।