पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावाली का प्रारुप लगभग तैयार, चल रही है ड्राफ्ट कमेटी की बैठक

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों के लिए तैयार हो रही नियमावली की जानकारी लेने के लिए पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई ने रांची में है।

यहां मोर्चा नियमावली की प्रगति और पारा शिक्षकों की कई समस्याओं के निदान की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई ने रांची में मंत्री जगरनाथ महतो से मिलने पहुंचे।

जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री ने कोरोना की दूसरी डोज़ ली है। मंत्री जगरनाथ महतो फ़िलहाल किसी मिल नहीं रहे हैं। स्वस्थ होते ही वो पारा शिक्षकों की नियमावली को लेकर बैठक कर चर्चा करेंगे।

उन्होंने ने मोर्चा को खबर भेजा है कि दो दिनों में नियमावली पारा शिक्षकों को उपलब्ध करा दी जाएगी। नियमावली को लेकर ड्राफ्ट कमेटी की बैठक चल रही है।

नियमावली ड्राफ्ट को लेकर पारा शिक्षकों ने रखा अपना पक्ष

मंत्री ने मोर्चा को एसपीडी मुलाक़ात कर जानकारी लेने को भी कहा है। इधर मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी से भी मुलाक़ात की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नियमावली ड्राफ्ट को लेकर पारा शिक्षकों ने कई बिंदुओं पर अपना पक्ष भी रखा है।

मोर्चा ने बताया कि जल्द ही ड्राफ्ट मंत्री जगरनाथ महतो को सौंप दी जाएगी, जिसके बाद ड्राफ्ट मोर्चा को दिया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में बिनोद बिहारी महतो, ह्रिषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू), मनोज शर्मा, नफीस अख्तर शामिल हुए।

बताते चलें कि परियोजना निदेशक के स्थानांतरण होने की वजह से इसमें देर हुई है। जब कमिटी बनी थी उस समय डॉ शैलेश चौरसिया परियोजना निदेशक थे। अब उनके स्थानांतरण के बाद किरण कुमार पासी परियोजना निदेशक बनायी गयी हैं।

पारा शिक्षकों को अब और इंतजार नहीं करना होगा। नियुक्ति नियमावली बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बहुत जल्द ही नियमावली प्रारूप को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पास भेजा जायेगा। मंत्री के निर्देश के बाद ही पारा शिक्षक संघ को नियमावली का प्रारूप भेजा जायेगा।

मंत्री की अध्यक्षता में हुई थी बैठक

बता दें कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 18 अगस्त को विभागीय अधिकारियों और पारा शिक्षकों की बैठक हुई थी।

इसमें एक सप्ताह में सेवा शर्त नियमावली का प्रारूप तैयार करने का आश्वासन दिया गया था।

इसके बाद झारखंड  शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में 19 अगस्त को कमेटी का गठन किया गया था।

बिहार की तर्ज पर बननी है नियमावली

कमेटी को 23 अगस्त को शिक्षा सचिव को प्रारूप देना था, जबकि उनकी समीक्षा के बाद 26 अगस्त तक अंतिम रूप से प्रारूप की कॉपी शिक्षा मंत्री को सौंपनी थी।

इस बीच जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया का तबादला हो गया। इस वजह से देरी हुई।

पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली बिहार के नियोजित शिक्षकों की नियमावली की तर्ज पर बनाई जा रही है।

Share This Article