झारखंड के मौसम पर दिख रहा मानसून का असर, हो रही बारिश, मगर छितर रहे बादल

News Aroma Media

रांची : धीरे-धीरे मानसून (Monsoon) राजधानी रांची (Ranchi) सहित पूरे झारखंड में फैल चुका है, लेकिन हर जगह इसका प्रभाव एक जैसा नहीं दिख रहा है।

बादल इधर-उधर छितर रहे, इसलिए बारिश (Rain) भी जितनी होनी चाहिए, उतनी नहीं हो रही, मगर मौसम कूल-कूल हो गया है।

दुमका में सबसे ज्यादा बारिश

गत 24 घंटे में पूरे राज्य में मानसून सामान्य है। संताल परगना में ज्यादा सक्रिय रहा। संताल के हर जिले में अच्छी बारिश हुई।

शेष झारखंड में रुक-रुक कर बारिश होती रही। दुमका (Dumka) के मसानजोर में सबसे अधिक 79.0 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार राज्य में अगले 29 जून को भी मानसून सक्रिय रहेगा।

30 जून से सक्रियता में कमी आएगी तो बारिश भी कम हो जाएगी।

एक जून से 28 जून तक राज्य में 170.3 मिमी बारिश की तुलना में महज 84.3 मिमी बारिश हुई है।