रांची नगर निगम के नए भवन की आठ मंजिले का इस प्रकार होगा उपयोग

Central Desk
3 Min Read

रांचीः रांची नगर निगम के नए भवन में ग्राउंड फ्लोर से लेकर आठवीं मंजिल तक अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की रूपरेखा भी तैयार कर ली है।

नए भवन में नगर निगम से संबंधित विभागीय कार्यालय ही संचालित होंगे। छठे और सातवें मंजिल पर भी नगर निगम के विभागीय कार्यालय ही संचालित होंगे।

इस संबंध में किसी विभागीय आदेश की जरूरत नहीं है। रांची नगर निगम के नए भवन की प्लानिंग के समय ही ग्राउंड फ्लोर से लेकर आठवें फ्लोर तक कि रूपरेखा तैयार कर ली गई थी।

निगम परिषद की बैठक में तैयार की गई रूपरेखा को सर्वसम्मति से पारित भी किया गया था।

रांची नगर निगम के आठ मंजिले भवन का इस प्रकार होगा उपयोग

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्राउंड फ्लो

दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, वेटिंग लॉबी, पेयजल की सुविधा, 1200 मीटर वाइड पैसेज, 09 कंप्यूटर विथ डबल चेयर

फर्स्ट फ्लोर

रिसेप्शन, मेयर केबिन, पीए रूम, रेस्ट रूम, वेटिंग लॉबी, बोर्ड मीटिंग रूम, कंट्रोल रूम, इलेक्ट्रिकल रूम, कोर्ट रूम, रिव्यु मीटिंग रूम, म्युनिसिपल कमिश्नर ऑफिस, रेस्ट रूम

सेकेंड फ्लोर

डिप्टी मेयर केबिन, पीए रूम, रेस्ट रूम, वेटिंग एरिया, थ्री एईओ, वैन एईओ, एईओध्सहायक नगर आयुक्त का कार्यालय, तीन अतिरिक्त कमरा, उप नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त का कार्यालय।

थर्ड फ्लोर

स्वास्थ्य शाखा, डॉक्टर रूम 02, सहाय अभियंता का कार्यालय, स्टोर रूम, कार्यपालक अभियंता वाटर बोर्ड का कार्यालय, सिटी मैनेजर केबिन, कनीय अभियंता-06 केबिन, अधीक्षण अभियंता वाटर बोर्ड का कार्यालय, हेड क्लर्क (कॉरिडोर में), जूनियर स्टाफ, वाटर बोर्ड सेक्शन, इलेक्ट्रिकल हेड

फोर्थ फ्लोर

चीफ आर्किटेक्ट एंड प्लानर नगर निगम, सहायक अभियंताओं का केबिन, कनीय अभियंताओं का केबिन, सिटी मैनेजर, कार्यपालक अभियंता (02), अभियंत्रण शाखा के तकनीकी सलाहकार का कार्यालय, मुख्य अभियंता का कार्यालय, वेटिंग लॉबी, टाउन प्लानिंग सेक्शन, पीए और टाउन प्लानर कार्यालय

फिफ्थ फ्लोर

आफिस सुपरिटेंडेंट, रिकॉर्ड स्टोर सेक्शन, हेड 1-3, लीगल सेक्शन, स्थापना शाखा, लीगल सेक्शन स्टोर, सामान्य स्टोर, चीफ अकाउंटेंट, सामान्य शाखा, स्थापना शाखा स्टोर, किचन, ओपन सीटिंग कैफेटेरिया, फ्लैग होस्टिंग पेडेस्टल।

सिक्स फ्लोर

राजस्व, नजारत, बाजार, रेगुलेशन, मार्केटिंग हेड, रिकॉर्डस्टोर मार्केटिंग, हेड रेगुलेशन, रिकॉर्ड रेवेन्यू, रिकॉर्ड स्टोर रेवेन्यू ऑफिस।

सेवंथ फ्लोर

अभियंत्रण शाखा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सहायक अभियंता, अभियंता, स्वच्छ भारत मिशन हेड, चीफ सिटी मैनेजर, अमृत योजना, स्टोरेज।

8वीं मंजिल

मल्टी परपस हॉल 190 लोगों के लिए, पार्षद लाउन्ज, सेंट्रल रिकॉर्ड रूम

Share This Article