RANCHI ED NEWS: रांची जमीन घोटाले में कांके क्षेत्र से जुड़े मामले (ECIR 5/24) के अहम गवाह प्रवीण जायसवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब जेल में पूछताछ करेगा। प्रवीण के बयान के आधार पर ही कांके अंचल के पूर्व सीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी को चार्जशीटेड किया गया था।
ED ने प्रवीण जायसवाल को 28 मार्च को पूछताछ के लिए समन जारी किया था, लेकिन उससे पहले ही कांके पुलिस ने 19 मार्च को जमीन फर्जीवाड़े के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके चलते ED की पूछताछ नहीं हो सकी। अब ED ने विशेष अदालत से जेल में प्रवीण से पूछताछ की अनुमति मांगी है।
जेल में होगी पूछताछ, अधिकारी लेंगे बयान
अदालत से अनुमति मिलने के बाद ED के असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी जेल जाकर प्रवीण जायसवाल से पूछताछ करेंगे। यह कदम कांके जमीन घोटाले की जांच को आगे बढ़ाने और मामले में नए तथ्यों को सामने लाने के लिए उठाया जा रहा है।