गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जेल से रिहा होने के बाद अब पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गये हैं। राजनीति में मंझे हुए नेता ओमप्रकाश चौटाला अब तीसरे मोर्चे को मजबूत करने में लग गए हैं।
गत दिनों खुद चौटाला ने इस बात की तसदीक थी कि वे राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा मोर्चा बनाने के लिए जल्द ही विपक्षी नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर देंगे।
जिसकी शुरुआत रविवार से हो गई है। पहले से एक अगस्त के दिन तय नीतीश कुमार के साथ उनकी मुलाकात के यही मायने हैं।
ओमप्रकाश चौटाला के गुरुग्राम स्थित आवास पर उनसे मिलने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जदयू नेता केसी त्यागी भी पहुंचे।
घंटों इन नेताओं के बीच मंत्रणा हुई। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार तीसरे मोर्चे की मजबूती को लेकर ही इन नेताओं ने यहां बैठक करके अगली रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
भले ही नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी के सहयोग से सरकार चला रहे हैं, फिर भी विपक्षी दलों के नेताओं से उनकी मुलाकात के बहुत से मायने हैं। कई बार बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच मतभेदों की बातें सामने आई हैं।
इस मुलाकात को लेकर पूर्व में भी ओमप्रकाश चौटाला ने बीजेपी को जनविरोधी व किसान विरोधी सरकार बताकर इससे छुटकारा पाने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 25 सितम्बर को होने वाली जयंती से पहले तीसरे मोर्चे पर काम करना शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा है कि उनका प्रयास एक मजबूत तीसरा मोर्चा बनाने का है। नीतीश कुमार से मुलाकात भी चौटाला के पहले के बयान को सत्यापित करती है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक मजबूत तीसरा मोर्चा बनता है तो सरकार का समर्थन करने वाले कई लोग इसे छोड़ देंगे। जिस कारण मध्यावधि चुनावों की स्थिति बनेगी।
इस बात को ओमप्रकाश चौटाला पूरे आत्मविश्वास के साथ कह चुके हैं। उन्होंने कहा है कि अगर मजबूत तीसरा मोर्चा बना तो सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात पर भी चौटाला ने कहा है कि ममता बैनर्जी से उनके पारिवारिक संबंध हैं।
एक अगस्त को नीतीश कुमार से मुलाकात पहले से तय थी। इसलिए लंबे समय तक इन नेताओं के बीच बात हुई। सभी ने एक साथ भोजन भी किया। इससे पहले नीतीश कुमार ने फोन करके ओमप्रकाश चौटाला का हाल-चाल जाना था।