रांची: राजधानी Ranchi स्थित RIMS हॉस्पिटल राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल (Government Hospital) है। इसमें सभी जिलों से मरीज आते हैं।
इतना ही नहीं, आसपास के राज्यों के मरीज भी यहां आकर इलाज (Treatment) कराते हैं।
लगभग 2000 मरीज हमेशा यहां एडमिट (Admit) रहते हैं। Hospital की सुविधाओं को हाई लेवल पर समृद्ध करने और मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसकी कवायद विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है।
3005 नर्सों की नियुक्ति की मंजूरी
RIMS प्रबंधन (RIMS Management) इसके लिए तत्पर है और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री (Minister of Health) बन्ना गुप्ता ने भी आश्वासन दिया है कि रिम्स में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मैन पावर को बढ़ाया जाएगा। इसके तहत मरीजों की देखरेख के लिए 3005 नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।
तीनों शिफ्ट (Shift) में पर्याप्त संख्या में नर्सों की ड्यूटी हॉस्पिटल में लगाई जाएगी।
मरीजों को समय पर दवाएं और इंजेक्शन (Injection) मिलेगा। फिलहाल रिम्स में 700 के करीब नर्स हैं।
अनुबंध कर्मियों को मिलेगी प्राथमिकता
INC के तहत पदों का सृजन इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) के नियमानुसार नर्सिंग कैटेगरी (Nursing Category) के पदों का सृजन किया गया है।
नियमों का आकलन करने के बाद मैनपावर को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए एक सेलेक्शन कमिटी (Selection Committee) का गठन होगा। अनुबंधकर्मियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।
इन पदों पर इतनी संख्या में होगी नियुक्ति
चीफ नर्सिंग सुपरिंटेडेंट – 1
नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट – 2
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट- 8
नर्सिंग सिस्टर – 137
स्टाफ नर्स – 2857