बोकारो: वेस्ट बोकारो (West Bokaro) ओपी क्षेत्र के स्थानीय सेंट्रल साइट स्थित एक घर में पिछले के गेट से घुसकर अज्ञात अपराधियों ने घर से महंगे कपड़े और बर्तन चुराकर फरार हो गए।
घर मालिक महेन्द्र शर्मा ने सोमवार को ओपी में लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई।
बेटे की शादी के लिए लड़की देखने गया हुआ था परिवार
मामले में महेन्द्र शर्मा ने बताया कि बीते शनिवार को वे अपने बेटे के विवाह के लिए सपरिवार लड़की देखने गए हुए थे।
सोमवार की सुबह जब हम घाटो अपने घर पहुंचे तो पाया कि एक कमरे में दो बक्से की कुंडी टूटी हुई है और फर्श पर कपड़े बिखरे पड़े है।
बड़े बक्से में कांसा, पीतल और स्टील के कीमती बर्तन रखे हुए थे, सभी बर्तन वहां से गायब थे।
सुटकेस भी खुला पड़ा था। जब अंदर गया तो पाया कि पिछला गेट खुला हुआ है।
अपराधियों ने लोहे के अलमारी को भी खोलने का प्रसास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाये।
वहीं मामले में लिखित आवेदन मिलने के बाद वेस्ट बोकारो पुलिस (West Bokaro Police) आवेदन के आधार पर जांच में जुट गई है।