जमशेदपुर : प्रेमी (Lover) से एक युवती को छुड़ाकर परिवार (Family) के लोग लेकर भाग गया। मामला कदमा के प्रतिमानगर क्षेत्र (Pratimanagar Area) का है।
मामले की शिकायत प्रेमी ने पुलिस (Police) से की है। युवक ने लड़की वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग मेरी संपत्ति (Property) हड़पना चाहते थे।
इसलिए उनलोगों ने हमारे घर पर हमला कर लड़की को साथ ले गए। जबकि पुलिस को जो मोबाइल नम्बर (Mobile number) युवक ने दी है, वह बंद है।
एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जाता है कि प्रतिमानगर (Pratimanagar) में मेघदूत अपार्टमेंट के चिरंजीवी चिराग पिल्लई का पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा की युवती से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) था। बीच में दोनों का सम्पर्क टूट गया था, लेकिन दोबारा बातचीत फिर से होने लगा।
इस बीच मालदा (Malda) से लड़की ओडिशा (Odisha) आ गई। चिराग जमशेदपुर से ओडिशा (Jamshedpur to Odisha) गया। इसके बाद युवक ने लड़की को लेकर कदमा प्रतिमानगर मेघदूत अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में आ गया और वह करीब दो महीने तक रही।
संपत्ति हड़पना चाहते थे लड़की के घरवाले
लड़की के घर वाले मंगलवार रात लड़के के घर प्रतिमानगर (Pratimanagar) में जा घुसे। उनके आने के बाद युवक ने अपनी प्रेमिका (Lover) को लेकर कार से भागने लगा तो लड़की वालों ने उसे घेर लिया और उसपर हमला भी किया।
वे लोग युवक की कार की चाभी छीनने लगे। लेकिन युवक ने कार को तेजी से बैक किया, जिससे उसकी कार पलट गई। उसके बाद वे लोग फरार हो गया।
हालांकि मामले में किसी ने अभी तक शिकायत नहीं की है। युवक ने बताया कि लड़की के घरवाले संपत्ति (Property) हड़पना चाहते थे। वे लोग युवती के नाम पर फ्लैट करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन हमने इनकार दिया।