प्रयागराज/बांदा: Atiq Ahmed और अशरफ के हत्याकांड (Ashraf’s murder case) के बाद से प्रयागराज (Prayagraj) से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश का माहौल गरमा गया है। इस हत्याकांड ने एक तरफ योगी सरकार में कानून व्यवस्था (Law and Order) पर सवाल खड़े किए हैं।
वहीं, हत्यारों (Murderers) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम (Khalid Azeem) उर्फ अशरफ की हत्या करने वालों में बांदा के लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari), हमीरपुर के अरुण मौर्य और कासगंज (Kasganj) के सनी का नाम सामने आया है।
लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी तक मीडिया की टीम पहुंची तो उन्होंने अपने बेटे से किसी प्रकार का संबंध न होने की बात कही। उन्होंने बेटे को लेकर कई गंभीर बातें कही हैं।
लवलेश के पिता का बड़ा बयान सामने आया
अतीक अहमद हत्याकांड (Atiq Ahmed Murder Case) के एक आरोपी लवलेश के पिता का बड़ा बयान (Big Statement) सामने आया है। लवलेश के पिता ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है।
लवलेश कभी-कभार घर आता था। पांच-छह दिन पहले घर आया था। उससे हमलोगों की अधिक बात नहीं होती थी। पिता ने कहा कि वह एक नशेड़ी (Drug Addict) था। कोई काम नहीं करता है।
लवलेश चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है। लवलेश के अतीक हत्याकांड में शामिल होने की जानकारी पिता को TV के जरिए मिली।
पहले भी जेल जा चुका है लवलेश
लवलेश के पिता ने कहा कि घटना ने उन्हें परेशान कर दिया है। Media से बातचीत में उन्होंने हमें तो उसके बारे में पता ही नहीं था। TV पर खबर चली तो पता चला कि उसने इस घटना को अंजाम दे दिया है।
लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari) के पिता ने कहा कि उसने इंटर (Inter) तक की पढ़ाई पास की है। लवलेश पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है। करीब डेढ़ साल तक जेल में वह रहा था।
पुलिस लाइन में चल रही पूछताछ
अतीक के हत्यारों (Murderers) से लगातार पुलिस लाइन में पूछताछ चल रही है। पूछताछ के दौरान तीनों ही हमलावरों के बयानों में विरोधाभास (Contradiction) की भी खबरें सामने आ रही हैं।
पुलिस के आलाधिकारियों (Police Officers) ने भी तीनों से पूछताछ की है। हत्या के मोटिव (Motive) के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
शूटरों का कहना है कि बड़ा Mafia बनने के लिए उसने अतीक और अशरफ को मारने का फैसला लिया। हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस (Police) की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।