बीजिंग: चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 13वीं राष्ट्रीय समिति का पांचवां सत्र विभिन्न एजेंडा को सफलतापूर्वक पूरा कर 10 मार्च की सुबह पेइचिंग के जन बृहद भवन में संपन्न हो गया।
सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष वांग यांग ने इसकी अध्यक्षता की और शी चिनफिंग, ली खछ्यांग आदि शीर्ष नेता उपस्थित हुए।
इस सम्मेलन में सीपीपीसीसी की स्थाई समिति की कार्य रिपोर्ट से संबंधित निर्णय, गत वर्ष में आयोजित चौथे सत्र के बाद से प्रस्तुत प्रस्तावों की कार्य स्थिति से संबंधित निर्णय, पांचवें सत्र में प्रस्ताव समीक्षा पर रिपोर्ट, पांचवें सत्र के राजनीतिक निर्णय पारित किये गये।
वांग यांग ने भाषण देते हुए कहा कि मौजूदा पांचवें सत्र के दौरान शी चिनफिंग समेत पार्टी और देश के नेताओं ने उद्घाटन और समापन समारोह में भाग लिया।
उन्होंने विभिन्न जगत के दलों की बैठक में हिस्सा लिया, सीपीपीसीसी सदस्यों के साथ देश के मामलों पर विचार-विमर्श किया।
सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री ली खछ्यांग द्वारा प्रस्तुत सरकारी कार्य रिपोर्ट और अन्य रिपोटरें पर संजीदगी के साथ विचार विमर्श किया, और सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति की स्थायी कमेटी की कार्य रिपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की समीक्षा की।
वांग यांग ने यह भी कहा कि इस वर्ष सीपीपीसीसी सदस्यों के कार्यकाल का अंतिम साल है।
पिछले चार सालों में सभी सदस्यों ने जनता की प्रधानता वाले सिद्धांत के आधार पर अपना कर्तव्य निभाया, और अपना राजनीतिक क्षमता को उन्नत किया। आने वाले नए रास्ते में सीपीपीसीसी सदस्य लगातार प्रयास करते रहेंगे।