‘आदिपुरुष’ फिल्म ने महज दो दिनों में World Wild 200 करोड़ रुपये कमाए, जानें तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: विवादों में फंसने के बावजूद ‘आदिपुरुष’ (‘Adipurush’) को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

दुनिया भर में पहले दिन 140 करोड़ रुपये बटोरने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने दूसरे दिन Box Office पर 65 करोड़ रुपये बटोरे।

'आदिपुरुष' फिल्म ने महज दो दिनों में World Wild 200 करोड़ रुपये कमाए, जानें तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े-The film 'Adipurush' earned Rs 200 crores in just two days, know the earnings figures of the third day

तीसरे दिन 64 करोड़ रुपये की कमाई

दूसरे दिन फिल्म ने हिंदी में 37 करोड़ और तेलुगु में 26 करोड़ रुपए बटोरे। फिल्म ने महज दो दिनों में World Wild 200 करोड़ रुपये कमाए।

‘आदिपुरुष’ की तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। फिल्म ने तीसरे दिन 64 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म विवादों (Controversies) में घिर गई है और इसे काफी आलोचना भी मिल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

'आदिपुरुष' फिल्म ने महज दो दिनों में World Wild 200 करोड़ रुपये कमाए, जानें तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े-The film 'Adipurush' earned Rs 200 crores in just two days, know the earnings figures of the third day

तीन दिनों का कलेक्शन 300 करोड़ के करीब पहुंच गया

लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का तांता लगा हुआ है। वहीं, फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को अच्छी कमाई की। इस तरह फिल्म का तीन दिनों का कलेक्शन 300 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

‘आदिपुरुष’ के अलावा कोई बड़ी फिल्म इस हफ्ते रिलीज नहीं हुई है और उसका भी फायदा फिल्म को मिल रहा है। फिल्म ने Weekend में अच्छी कमाई की।

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘मैदान’ 23 जून को रिलीज होगी। तो यह जल्द ही पता चलेगा कि इस फिल्म का जादू दर्शकों पर शुक्रवार तक कायम रहेगा या नहीं।

Share This Article