Prime video Movie Pathan : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Pathan’ का फैन्स लंबे समय से OTT पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे।
और अब काफी इंतजार के बाद आज यह फिल्म Prime Video पर रिलीज हुई है तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। OTT पर रिलीज होने के बाद ‘Pathan’ में वो सभी सीन्स भी दिखाए गए, जिन्हें Theater में रिलीज से पहले Delete कर दिया गया था।
लोगों ने जब ‘Pathan’ में डिलीट किए सीन्स देखे तो उनके होश ही उड़ गए हैं। लोग उन सीन्स के Video Clip सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सीन फिल्म में होते तो थिएटर में आग लगा देते।
Twitter पर ट्रेंड कर रहा है #PathaanOnPrime
Pathaan फिल्म 22 मार्च को Prime Video पर रिलीज हो गई और रिलीज के बाद से ही यह Twitter पर छाई हुई है। Twitter पर #Pathaan और #PathaanOnPrime ट्रेंड कर रहा है।
मालूम हो कि ‘Pathan’ थिएटर्स में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले Censor Board ने फिल्म से कुछ सीन्स डिलीट करवा दिए थे। लेकिन अब जब फिल्म ने OTT पर दस्तक दी, तो इसमें सारे Delete किए सीन्स जोड़ दिए गए।
शाहरुख के टॉर्चर वाले सीन ने मचाई तबाही
‘पठान’ के दो Scenes की खूब चर्चा हो रही है और यूजर्स कह रहे हैं कि ये Theaters में तहलका मचा देते। ‘Pathan’ जब थिएटर्स में Release हुई थी, तो उसमें एक सीन था, जिसमें शाहरुख को कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किया जा रहा था।
इस सीन के Video Clip को एक यूजर ने Twitter पर शेयर किया है और कहा है कि शाहरुख के टॉर्चर वाले सीन को बढ़ाया गया है।
यह सीन अगर होता थिएटर में तो आग लगा देता
एक और Scene है, जिसमें ‘पठान’ Shah Rukh Khan लिफ्ट से निकलकर Office Area में घुसते हैं। जिस अंदाज में वह Entry करते हैं, उसे देख हर कोई एकटक देखता रह जाता है।
लोगों का कहना है कि अगर Theater में रिलीज हुई ‘Pathan’ में यह सीन होता तो आग लगा देता।
कई Video हो रहे है तेजी से वायरल
Fans और यूजर्स ‘Pathan’ के इसी तरह के सीन्स Twitter पर शेयर कर जहां Excited हो रहे हैं, वहीं इस बात का भी दुख मना रहे हैं कि आखिर इन्हें फिल्म से क्यों हटाया गया था?
सीन्स के साथ-साथ ‘Pathan’ के कुछ Dialogue भी वायरल हो रहे हैं। जैसे कि Torture Scene में शाहरुख का डायलॉग है-तेरी हिंदी बहुत अच्छी है। तेरी मां हिंदुस्तान गई थी या Joint Operation?’
तमिल भाषा में भी पठन किया गया रिलीज
‘Pathan’ को 22 मार्च को Prime Video पर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा (Tamil and Telugu Language) में भी रिलीज किया गया है। फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आए।
‘पठान’ ने Release होने के बाद 43 दिनों के अंदर Indian Box Office पर 513.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। वहीं World Wild इसने 1040.40 करोड़ रुपये का Gross Collection किया।
अगर देश में हुई कमाई में तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा (Malayalam Language) से हुआ Collection भी जोड़ दिया जाए तो ‘पठान’ ने 650.90 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया।