मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Mai Makaar) चर्चा में बनी हुई है।
होली (Holi) के दिन 8 मार्च को पर्दे पर आई यह फिल्म अब तक Box Office पर नए रिकॉर्ड (New Records) कायम करती नज़र आ रही थी, लेकिन छठे दिन Box Office पर फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म Weekend पर अच्छी कमाई कर सकती है।
फिल्म को होली की छुट्टियों का फायदा मिला
आप को बता कि रणबीर और श्रद्धा (Ranbir and Shraddha) स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़ का Collection किया। फिल्म को होली की छुट्टियों का फायदा मिला।
रणबीर-श्रद्धा स्टारर इस फिल्म ने Release के पहले दो दिनों में 26.07 करोड़ रुपये कमाए। अब Film की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
फिल्म ने कुल 76.29 करोड़ की कमाई कर ली
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि Film ने सोमवार को 6.05 करोड़ की कमाई की। अब तक इस Film ने कुल 76.29 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड (Movie Weekend) पर और कमाई कर सकती है।
फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर और श्रद्धा कपूर के अलावा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), बोनी कपूर और कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।