भारत में जारी होगा पहला 400 रुपये का सिक्का

News Aroma Media
2 Min Read

बीकानेर: सिखों के नौंवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशपर्व पर भारत सरकार 400 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। गुरु तेग बहादुर को हिन्द की चादर भी कहा जाता है।

बीकानेर में सिक्कों और करेंसी नोटों का संग्रह और अध्ययन करने वाले सुधीर लुणावत के अनुसार यह संसार का पहला 400 मूल्यवर्ग का सिक्का होगा।

अन्य धातुओं के मिश्रण के साथ 50 प्रतिशत चाँदी से बने 35 ग्राम वजन के इस सिक्के के एक तरफ गुरुद्वारा गुरु के महल अमृतसर का चित्र होगा जो दाएं और बाएं तरफ से तलवारों से घिरा होगा।

गुरुद्वारे के फोटो के नीचे एक रिबन पर 400 वर्ष पंजाबी में लिखा होगा वहीं सिक्के के ऊपरी परिधि पर हिन्दी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती लिखा होगा।

सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के दाएं और बाएं भारत इंडिया तथा अशोक स्तम्भ के नीचे 400 लिखा होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुधीर के अनुसार यह 400 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का भारत सरकार की मुंबई टकसाल में तैयार होगा तथा इसकी अनुमानित कीमत 3000 रुपये के आसपास होगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में ये तीसरा अवसर है जब सिख समुदाय को लेकर कोई सिक्का जारी हो रहा है।

गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव पर 350 का, गुरु नानकदेवजी के 550वें प्रकाश उत्सव पर 550 का स्मारक सिक्का भी प्रधानमंत्री मोदी जारी कर चुके हैं।

Share This Article