खूंटी में अबतक 8155 हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाये गये COVID के प्रथम डोज के टीके

Central Desk
1 Min Read

खूंटी :स्वच्छता और सुरक्षा के बीच जिले में हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के टीके लगाये जा रहे हैं।

कोविड सेलए खूंटी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 21 फरवरी 2021 तक 8115 हेल्थ और फ्रंट वर्कर्स को कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज दिया गया।

वहीं, वहीं 196 हेल्थ व फ्रंट लाइन कर्मियों को दूसरा डोज दिया गया।

21 फरवरी 2021 को जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 31 हेल्थ वर्कर एवं फ्रांट लाइन वर्कर ने प्रथम डोज का टीका लिये।

- Advertisement -
sikkim-ad

ज्ञात हो कि जिले के मुरहू, खूंटी, रनिया, अड़की, कर्रा, तोरपा प्रखंड के अलावा कोबरा बटालियन कैंप में वैक्सिनेशन सेंटर बनाये गये है।

अब तक वैक्सिनेशन सेंटरए मुरहू में 980ए वैक्सिनेशन सेंटरए खूंटी में 2ए517 कोबरा बटालियन में 540, वैक्सिनेशन सेंटर, रनिया में 725, रए अड़की में 1064, कर्रा में 1251 और वैक्सिनेशन सेंटर, तोरपा में 1078 हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स कोविड-19 के वैक्सीन के प्रथम डोज का टीका लगाया गया। हैं।

वहीं खूंटी स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर 171 तथा कर्रा में 25 हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स ने इसका दूसरा डोज लिया।

Share This Article