धनबाद : गोवा को झारखंड से जोड़ने वाली पहली ट्रेन शुक्रवार से शुरू हो गई। जसीडीह से वास्को-द-गामा की ट्रेन आठ नवंबर से चलेगी।
इस ट्रेन के चलने से गोआ के साथ ही अब आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ जाने-जाने की राह आसान हो जाएगी।
इस ट्रेन का उद्घाटन रेलमंत्री ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में ही किया था। अब पांच नवंबर से इसे तीन महीने के लिए चलाने की मंजूरी दी गई है।
वास्को-द-गामा से पांच नवंबर से 28 जनवरी तक और जसीडीह से आठ नवंबर से 31 जनवरी तक ट्रेन चलेगी।