पटना: बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों पर हुए चुनाव परिणाम से उत्साहित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को सम्मान और प्रतिनिधित्व देकर हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फासला मिट रहा है।
विधान परिषद चुनाव में जीत दर्ज करने वाले कई प्रत्याशी शुक्रवार को पटना पहुंचे और राजद के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद तेजस्वी ने कहा कि पुराना दौर बदल रहा है और जिनसे कभी फासला हुआ करता था वह आज मिट रहा है।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह एक-दो दिन में तो नहीं होता है।
तेजस्वी का इशारा इस चुनाव में सवर्ण प्रत्याशी बनाने और उनकी जीत की ओर था। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में हमारी संख्या लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि पिछली बार जब महागठबंधन के तहत जदयू और राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था तो हमने चार सीटों पर जीत हासिल की थी, इस बार लेफ्ट के साथ मिलकर लड़े तो हमने 6 सीटों पर जीत दर्ज की।
उन्होंने कहा क समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर और प्रतिनिधित्व देकर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं। अब पुराना दौर बदल रहा है और जिनसे कभी हमारा फासला हुआ करता था, वह आज कम हो रहा है।
राजद का वोट बैंक एम वाई (मुस्लिम, यादव) समीकरण को माना जाता रहा है। इस चुनाव में राजद ने इस मान्यता को तोड़ने का प्रयास किया है। राजद के जो छह प्रत्याशी विजयी हुए हैं, उनमें तीन भूमिहार जाति से आते हैं।
भूमिहारों को कभी भी राजद का समर्थक नहीं माना जाता रहा है लेकिन इस चुनाव में तेजस्वी ने यह बदलाव किया।
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी कई बार सार्वजनिक मंचों से भी कहते रहे हैं कि राजद ए टू जेड की पार्टी है।