रांची: बिहार के मधुबनी जिला से 16वर्ष की एक नाबालिग युवती अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए घर से भाग निकली थी।
लेकिन रास्ते में ही मोबाइल फोन पर हुई बातचीत में युवक ने जब उससे मिलने से इंकार कर दिया, तो नाबालिग युवती रांची स्टेशन पर उतर गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मधुबनी जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा गांव की रहने वाली 16 वर्षीय युवती शुक्रवार देर राम को रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर डरी-सहमी बैठी थी।
इस दौरान ‘‘नन्हे फरिश्ते’’ और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रांची पोस्ट के पास दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के चेकिंग के दौरान नाबालिग लड़की से बात की।
बात करने के बाद महिला जवानों को युवती ने बताया कि अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए घर से भागकर सिकंदराबाद जाने वाले थी।
लेकिन युवक ने आने से मना कर दिया, इसलिए वह रांची स्टेशन पर उतर आयी।
युवती को सही सलामत रेलवे लाइन रांची को सुपुर्द कर दिया गया है और उसके परिजनों को सूचना दी गयी।