नई दिल्ली: भगवान (God) की भक्ति (Devotion) करने से हम संसार (World) के सारे दुख तकलीफ को भूल जाते हैं और हमारा तन-मन शांत (Peace of Mind) हो जाता है।
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें भगवान की भक्ति (Devotion to God) पर भरोसा (Trust) नहीं होता तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका जीवन का उद्देश्य ही God की भक्ति करना होता है।
औरैया जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां भगवान श्री कृष्ण (Lord Sri Krishna) की भक्त ने सदा श्री कृष्ण के साथ जीवन यापन करने का फैसला लिया।
LLB की पढ़ाई कर रही है युवती
दरसल एक अनोखे विवाह समारोह (Unique Wedding Ceremony) में औरैया जिले की एक युवती भगवान श्रीकृष्ण के साथ परिणय सूत्र (Matrimony) में बंध गई।
रिटायर्ड टीचर रंजीत सिंह सोलंकी (Ranjit Singh Solanki) की बेटी 30 वर्षीया रक्षा ने Postgraduate की पढ़ाई पूरी कर ली है और LLB कर रही है।
रक्षा ने Lord Krishna की मूर्ति के साथ गांठ बांधकर जीवन भर कान्हा से जुड़े रहने का फैसला किया।
भगवान कृष्ण से विवाह (Marriage) करने की उसकी इच्छा को पूरा करते हुए, उसके पिता ने समारोह की व्यवस्था भी की थी।
धूमधाम से की गई शादी
इस विशेष विवाह समारोह (Special Wedding Ceremony) के लिए औरैया के बिधूना कस्बा के भरथना रोड (Bharthana Road) स्थित आवास पर खूबसूरती से शादी का ‘मंडप’ बनाया गया था।
शनिवार की रात विवाह की रस्मों (Wedding Rituals) को भी पूरा किया गया। बारात भगवान कृष्ण की मूर्ति को लेकर विवाह स्थल (Place of Marriage) पर पहुंची, जहां बारातियों ने DJ की धुन पर डांस किया। इस शादी में अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया और उनके लिए भोजन, पेय और संगीत की भी व्यवस्था की गई।
रस्मों-रिवाज के साथ रात भर चली शादी
पंडित ने विधि-विधान (Law and Order) से द्वारचार कराकर जयमाल कार्यक्रम (Jaimal Program) भी करवाया।
रात भर चली शादी के बाद दुल्हन कृष्ण की मूर्ति को लेकर जिले के सुखचैनपुर इलाके (Sukhchainpur Locality) में अपने रिश्तेदार (Relative) के यहां चली गई। बाद में, वह भगवान कृष्ण की मूर्ति को गोद में लेकर अपने मायके लौट आई।
2022 में वृंदावन गई थी युवती
बता दें कि जुलाई 2022 में सूजन के साथ वृंदावन (Vrindavan) गई थी, तभी से रक्षा रट लगाए हुए थी। बेटी को Shri Krishna की भक्ति में लीन देख माता-पिता उसकी बात नहीं टाल सके।