नई दिल्ली: Metro की चेतावनी के बाद भी जनता हरकतों से बाज नहीं आ रही है।
इसका ताजा उदाहरण Viral हो रही Video में देखने को मिला, जब एक लड़की हेयर ड्रेसर (Hair Dresser) से अपने बाल स्ट्रेट करती मेट्रो में पाई गई।
मेट्रो में सवार अन्य यात्री ने इसका वीडियो बनाकर Social Media पर वायरल कर दिया।
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) द्वारा बार-बार इस तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की एक्स्ट्रा गतिविधि मेट्रो (Extra Activity Metro) में न करें जिससे अन्य यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़े।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर Viral होने के बाद लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है।
यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि युवती ने तो मेट्रो को ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) ही बना दिया है।
वहीं एक अन्य User ने लिखा कि मेट्रो में अब यही देखना बाकी रह गया था।
Delhi Metro की बात ही अलग है!
😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/zzy6nNLmbA— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) June 17, 2023
वीडियो देख भड़क उठे लोग
एक यूजर ने कहा कि Delhi Metro के कमाल, हर चीज इसके अंदर देखने को मिल जाएगी।
एक ने कहा कि बस धोना बाकी है, ये मत पूछना कि क्या। एक और ने कहा कि दूसरी लड़की Video को फिल्माने में दिलचस्पी नहीं ले रही है।
एक ने कहा कि ये स्त्री है और कुछ भी कर सकती है।
एक ने कहा कि कल को वॉशिंग मशीन (Washing Machine) और आयरन (Iron) भी प्लग कर लेना। जल्दी डंडे पड़ेंगे पुलिस वालों के।
दिल्ली मेट्रो की बात ही अलग है
वायरल हो रहा Video के Caption में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो की बात ही अलग है।
वीडियो में ये मेट्रो कम और सैलून ज्यादा लग रही है। Video में दिख रहा है कि लड़की अपने बालों के स्ट्रेट कर रही है।
उसने स्ट्रेटनर (Straightener) का चार्जर मेट्रो (Charger Metro) के इलेक्ट्रिक सॉकेट (Electric Socket) में लगाया हुआ है और आराम से अपने बालों को Straight कर रही है।
मेट्रो को बनाया ब्यूटी पार्लर
सामने लोग बैठे हुए हैं और लड़की को हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं।
बीते दिनों लोगों ने Delhi Metro में पोल डांस (Pole Dance) से लेकर बिकिनी गर्ल (Bikini Girl) तक को देखा।
लेकिन इस बार डांस (Bar Dance) या फिर गाने का नहीं बल्कि लड़की के बालों को Straight करने का Video Viral हो रहा है।
इस क्लिप पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।