रांची की युवती को महंगी पड़ी फेसबुक पर दोस्ती, युवक ने होटल में भरी मांग, दो दिनों तक बनाया शारीरिक संबंध और फिर कर दिया बाय-बाय

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को फेसबुक पर दोस्ती तब महंगी पड़ गई, जब युवक के जाल में फंस कर युवती उससे मिलने होटल पहुंच गई।

वहां होटल में ही युवक ने युवती की मांग भरी और फिर पति-पत्नी का रिश्ता बताकर शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद जब युवती सार्वजनिक रूप से शादी करने की बात कही तो आरोपित ने पहले तो इधर-उधर की बातें की।

बाद में शादी की बात से साफ तौर पर मुकर गया। अब पीड़िता महिला थाने में इंसाफ की गुहार लगा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गई है।

रांची की युवती को महंगी पड़ी फेसबुक पर दोस्ती, युवक ने होटल में भरी मांग, दो दिनों तक बनाया शारीरिक संबंध और फिर कर दिया बाय-बाय

क्या है मामला

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बिहार के आरा जिले की पुरानी पुलिस लाइन स्थित बसंत कालोनी निवासी बंटू उर्फ विश्वजीत सिंह से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।

Indane Gas Booking : LPG सिलेंडर का बुकिंग नंबर बदला, अगर आपके पास ये नंबर नहीं है तो नहीं आएगा LPG Cylinder, जानें नया नंबर

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद फोन पर भी बातचीत होने लगी। 24 अगस्त को आरोपित ने बुलाया और बरियातू स्थित माउंटेन व्यू रिसार्ट ले गया। होटल में ले जाकर प्यार होने और शादी करने की बात कही।

युवती ने कोर्ट मैरेज करने को कहा तो मना कर दिया और होटल के कमरे में ही मांग में सिंदूर भर दिया। फिर कहा कि अब हमारी शादी हो गई है। अब हमलोग पति.पत्नी हैं। इसके बाद जबरदस्ती दो दिन तक होटल में ही शारीरिक संबंध बनाया।

रांची की युवती को महंगी पड़ी फेसबुक पर दोस्ती, युवक ने होटल में भरी मांग, दो दिनों तक बनाया शारीरिक संबंध और फिर कर दिया बाय-बाय

थाने में कही कंप्लेन की बात तो करने लगा गाली-गलौज

पीड़िता के अनुसार, जबरन मांग में सिंदूर भरने और शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक ने गांव जाने की बात कही। इस पर युवती ने उसे भी अपने साथ ले जाने की जिद की तो आरोपित ने बहाना बनाया कि अभी मेरे बड़े भाई की शादी नहीं हुई है।

नवंबर में उनकी शादी होनी है। इसके बाद ले जाएंगे। काफी प्रयास के बाद भी जब शादी को तैयार नहीं हुआ तो पीड़ित युवती ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने शादी नहीं करने पर शिकायत की बात कही तो वह गाली.गलौज करने लगा।

Share This Article