जमशेदपुर: बागबेड़ा के बेड़ाढीपा में युवती से वहीं के शिवम दास ने छेड़खानी की, कार्रवाई की मांग पर पीड़िता परिजनों के साथ बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची।
लिखित शिकायत देकर कहा – शिवम दास के खिलाफ बागबेड़ा थाना छेड़खानी की शिकायत की है। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
दो अक्टूबर को मैं सहेलियों के साथ कुएं में पानी भरने गई थी। घर लौटते वक्त युवक ने मेरे साथ छेड़खानी की।
शिवम ने धमकी दी थी कि पुलिस को शिकायत करने पर उनके साथ गलत करेगा। पुलिस को तीन अक्टूबर को घटना की जानकारी दी थी।