डोरंडा के युवक के साथ भागी लड़की ने कहा- इमरान से करती है प्यार, अपनी मर्जी से गई उसके पास

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के नामकुम थाना पुलिस ने अमेठिया नगर से लापता युवती को डोरंडा से बरामद कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र के अमेठिया नगर के स्वास्तिक कुंदन अपार्टमेंट की रहने वाली 19 वर्षीय युवती को डोरंडा बेलदार मोहल्ला निवासी अज्जू उर्फ इमरान खान जबरन धर्म परिवर्तन के लिए अपने साथ ले गया था।

इस संबंध में युवती की मां ने 10 दिसंबर को नामकुम थाना में इमरान खान के खिलाफ लिखित मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संभावित ठिकानों पर बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी।

saudi government allows unmarried foreign couples stay in hotel rooms |  लड़का-लड़की बिना किसी रिश्ते के होटल के कमरे में कर सकेंगे स्टे, यहां की  सरकार ने दी इजाजत | लड़का ...

छापेमारी के क्रम में पुलिस ने शनिवार देर रात युवती को डोरंडा से सकुशल बरामद कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फिलहाल लड़की की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि लड़की बालिग है इसलिए कोर्ट में उसके द्वारा दिए गए बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

SAGAR की लड़की, VIDISHA के नाबालिग लड़के को भगा ले गई | MP NEWS

इंस्पेक्टर ने कहा कि पूछताछ में लड़की ने कहा कि वह इमरान से प्यार करती है। इसलिए वह अपनी मर्जी से इमरान खान के पास गई थी। थाने में दिए गए आवेदन में उसकी मां ने लिखा है कि इमरान खान अपराधी चरित्र वाला है।

उसका भाई मर्डर केस में जेल भी जा चुका है।

इसलिए इमरान के घर वाले उसकी मां और परिवार को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अभी आरोपों पर पुलिस जांच कर रही है। यदि आरोप सही साबित हुआ तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article