पारा शिक्षकों के लिए सरकार ने तैयार किया यह प्रस्ताव, जानिये क्या नया है इसमें

Central Desk
4 Min Read

रांची : राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य के पारा शिक्षकों को दो वर्गों में बांटने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक, राज्य में पारा शिक्षकों के वेतनमान की घोषणा के साथ ही उन्हें दो वर्गों में बांट दिया जायेगा।

पहले वर्ग में जो पारा शिक्षक होंगे, वे ‘पंचायत सह अध्यापक’ के नाम से जाने जायेंगे। वहीं, दूसरे वर्ग में आनेवाले पारा शिक्षक ‘प्रखंड सह अध्यापक’ कहलायेंगे।

पारा शिक्षकों के लिए सरकार ने तैयार किया यह प्रस्ताव, जानिये क्या नया है इसमें

विभाग ने इसे लेकर जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक, इंटर प्रशिक्षित के साथ दक्षता परीक्षा पास पारा शिक्षक ‘पंचायत सह अध्यापक’ बनाये जायेंगे। वहीं, स्नातक प्रशिक्षित के साथ दक्षता परीक्षा पास पारा शिक्षकों को ‘प्रखंड सह अध्यापक’ कहा जायेगा।

पंचायत सह अध्यापक को पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। जबकि, प्रखंड सह अध्यापक 6ठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ायेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

टेट पास प्रखंड सह अध्यापक को को 15000 रुपये मानदेय की जगह प्रतिमाह 28 हजार रुपये बतौर वेतनमान मिलेंगे। वहीं, टेट पास पंचायत सह अध्यापक को वेतनमान तय होने के बाद 14 हजार रुपये मानदेय की जगह प्रतिमाह 25,500 रुपये मिलेंगे।

पारा शिक्षकों के लिए सरकार ने तैयार किया यह प्रस्ताव, जानिये क्या नया है इसमें

वहीं, आकलन परीक्षा पास करने के बाद छठी से आठवीं कक्षा के पारा शिक्षक 13000 रुपये मानदेय की जगह 26 हजार रुपये पा सकेंगे। जबकि, पहली से पांचवीं कक्षा के पारा शिक्षक आकलन परीक्षा पास करने के बाद 12,000 रुपये की जगह 25000 रुपये पा सकेंगे।

पारा शिक्षकों को वेतनमान देने पर राज्य सरकार पर लगभग 1050 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा

बताया जा रहा है कि पारा शिक्षकों को वेतनमान देने पर राज्य सरकार पर लगभग 1050 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इन सभी मुद्दों पर पारा शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बैठक कर सकते हैं, जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।

पारा शिक्षकों के लिए सरकार ने तैयार किया यह प्रस्ताव, जानिये क्या नया है इसमें

इधर, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का कहना है कि सरकार की तरफ से हर साल सिर्फ आश्वासन मिलने से पारा शिक्षक तंग आ चुके हैं। उन्हें अब आश्वासन नहीं, बल्कि फैसला चाहिए। पारा शिक्षक नेता सिंटू सिंह ने कहा कि पारा शिक्षकों की आगे की रणनीति क्या होगी, इस पर वे सेवा शर्त नियमावली का अध्ययन करने के बाद ही फैसला करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, पारा शिक्षकों और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की होनेवाली बैठक में अगर विभाग के उक्त प्रस्ताव पर दोनों पक्षों (सरकार और पारा शिक्षकों) की सहमति बन जाती है, तब उक्त प्रस्ताव को वित्त विभाग और विधि विभाग के पास भेज दिया जायेगा।

विभाग ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक

Jharkhand Schools to reopen for classes 9 to 12: Jagarnath Mahto | Education News

विभाग ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक, पारा शिक्षकों को डीए और मेडिकल भत्ता भी दिया जायेगा। हालांकि, पारा शिक्षक मकान भाड़ा को भी जोड़ने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, वेतनमान की घोषणा होने के बाद पारा शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान, 2000 से 2800 का ग्रेड पे, 28 प्रतिशत डीए, मेडिकल भत्ता और ईपीएफ की सुविधा दी जायेगी।

Share This Article