रांची: झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए सरकार ने एक फरमान जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि शिक्षकों को स्कूल में अब एक घंटा और रुकना पड़ेगा। इस संबंध में राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पत्र जारी किया है।
यह पत्र शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने सभी जिलों को भेजा है। इसमें कहा गया है कि सरकारी स्कूलों की संचालन अवधि में बदलाव किया गया है।
इस बदलाव के तहत अब सभी शिक्षक विद्यार्थियों की छुट्टी के बाद भी एक घंटे तक स्कूल में ही रहेंगे।
पत्र में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन का काम पहले की ही तरह छह घंटे ही होगा।
एक अप्रैल से 30 जून तक स्कूल सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक और एक जुलाई से अगले वर्ष 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक संचालित किया जायेग।
एक अप्रैल से 30 जून तक बच्चों को दोपहर एक बजे और एक जुलाई से 31 मार्च तक बच्चों को तीन बजे छुट्टी मिलेगी।
पत्र में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों को स्कूल खुलने के समय से 15 मिनट पहले और विद्यार्थियों को 10 मिनट पहले स्कूल पहुंचना होगा।
आरटीई, यानी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुरूप स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को हर सप्ताह 45 घंटे की कार्यावधि पूरी करनी है।