रांची: फिल्म RRR के बहुचर्चित गाने Natu Natu और डॉक्यूमेंट्री ‘The Elephant Whispers’ को ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Award) मिला है। इसके लिए देशभर से बधाइयां मिल रही हैं।
टीम ‘RRR’ को मेरी हार्दिक बधाई: राधाकृष्णन
झारखंड के CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और Governor CP राधाकृष्णन ने भी सोमवार को ‘RRR’ और ‘The Elephant Whispers’ की टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत और सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म श्रेणियों में Oscar Award जीतने पर बधाई दी है।
राज्यपाल राधाकृष्णन ने Tweet किया, ‘‘भारत (India) के लिए गर्व का क्षण। टीम ‘RRR’ को मेरी हार्दिक बधाई। जय हिन्द।’’
आपकी उपलब्धियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया: हेमंत सोरेन
CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने Tweet कर कहा, ‘‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए Oscar Award जीतने और ‘RRR’ की पूरी टीम को ‘Natu Natu’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का Oscar जीतने पर मेरी हार्दिक बधाई। आपकी उपलब्धियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।’’